नोएडा(भाषा)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के सूरजपुर थाना क्षेत्र के तुलसी विहार कॉलोनी में निवासी एक युवती ने विवाह का झांसा देकर चार साल तक बलात्कार करने और इस दौरान जबरन उसका गर्भपात कराने का नामजद मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस उपाधीक्षक, ग्रेटर नोएडा डॉक्टर अरुण कुमार ने बताया कि सूरजपुर थानाक्षेत्र निवासी महिला ने शिकायत दर्ज करायी है कि तुलसी विहार में रहने वाले नीरज ने शादी का झांसा देकर चार साल तक उसके साथ बलात्कर किया। इस बीच जब वह गर्भवती हो गयी तो जबरन उसका गर्भपात भी करवा दिया। युवती का आरोप है कि नीरज अब विवाह करने से मना कर रहा है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।