Gaon Connection Logo

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ये जीत विकास और सुशासन की है

narendra modi

लखनऊ। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा की बड़ी जीत पर प्रधानमंत्री ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं और अमित शाह को बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने टि्वट पर लिखा कि मैं उत्तर प्रदेश की जनता को हृदय से धन्यवाद देता हूं।

भाजपा की ये ऐतिहासिक जीत विकास और सुशासन की जीत है। उत्तराखंड की जीत बेहद खास है। देवभूमि के लोगों का आभार। मैं विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा पूरी तत्परता और कमर्ठता से लोगों की सेवा करेगी। काशी के सांसद के रूप में काशी की जनता का अटूट विश्वास और अपार प्रेम पाकर मैं आज अभिभूत हूं। काशी के लोगों को शत-शत नमन। प्रधानमंत्री ने एक बाद एक नौ टि्वट किया।

ये भी पढ़ें- जीत के बाद बोले अमित शाह, जनता ने जातिवाद और परिवारवाद को नकारा

इससे पहले दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह नै कहा कि पांचों राज्यों की जनता को होली की बधाई दी और भाजपा का साथ देने के लिए धन्यवाद दिया। अमित शाह ने कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में सरकार बनाने जा रही है। आज के नतीजे हमारे लिए उत्सहजनक हैं।

राज्यों की जनता को मैं दिल से धन्यवाद देता हूं। हमारे शुभचितंकों की मदद से ही ये जीत संभव हो पाई है। शाह ने आगे कहा कि आजादी के बाद से पहली बार उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा को एतिहासिक जीत मिली है। करोड़ों कार्यकर्ताओं ने हमे जीताया है। ये जीत मोदी के प्रयासों की जीत है।

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...