अमृतसरः पीएम मोदी हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में करेंगे शिरकत
गाँव कनेक्शन 3 Dec 2016 9:05 AM GMT

नयी दिल्ली। अमृतसर में आज से हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन शुरू हो रहा है। इस सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति संबोधित करेंगे और सम्मेलन में 14 देशों के विदेश मंत्री जुटेंगे। हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में कल नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज भी पहुंचेगे। हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय वार्ता नहीं होगा।
इस्लामाबाद में हुए पिछले हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन के मौके पर दोनों देशों के बीच वार्ता शुरू करने पर सहमति हुई थी, लेकिन इस वर्ष जनवरी में पठानकोट हमले के कारण यह संभव नहीं हो सका, कश्मीर के घटनाक्रमों और उरी में सैनिक शिविर पर हमले के बाद दोनों देशों के संबंधों में और अधिक तनाव आ गया। सरताज अजीज ने एक चैनल के साथ बातचीत में कहा था कि अगर भारत चाहेगा, तो पाकिस्तान हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस के दौरान बातचीत करने के लिए तैयार है।
More Stories