तेल अवीव। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा है कि उनका राज्य किसानों और जल संरक्षण के मुद्दों को हल करने के लिए इज़राइल की तकनीक का इस्तेमाल कर सकता है। उन्होंने यहूदी देश की यात्रा के पहले दिन को अत्यंत उपयोगी बताया।
सिंह इज़राइल की तीन दिवसीय यात्रा पर रविवार की शाम को यहां पहुंचे। उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर कहा, इज़राइल में पहला दिन अत्यंत उपयोगी रहा। निवेश संबंधी कुछ अहम वार्ताओं से शुरुआत हुई। उसके बाद नानदानजैन इरीगेशन फार्म और डान रीजन जल शोधन संयंत्र का दौरा किया।
राजस्थान के किसान खेमाराम ने अपने गांव को बना दिया मिनी इजरायल, सालाना 1 करोड़ का टर्नओवर
उन्होंने कहा, अपराध रोकने के लिए नई प्रौद्योगिकियों पर गृह सुरक्षा विभाग की प्रस्तुति से प्रभावित हुआ हूं। पंजाब के मुख्यमंत्री ने अपनी आधिकारिक यात्रा की शुरुआत करते हुए इज़राइली निवेशकों से ढांचागत विकास, आवासीय ऊर्जा, जल आपूर्ति और सिंचाई जैसे क्षेत्रों में अपने राज्य के लिए निवेश मांगा।
What an innovation! The Dan Region Wastewater Treatment Plant I visited in Shafdan, Israel, is an amazing example of use of technology to collect, treat & reclaim municipal wastewater. Discussed with Mekorot officials the possibility of using it for Punjab’s urban areas. pic.twitter.com/gt8qbhF9AY
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) October 22, 2018
उन्होंने पंजाब के ढांचागत क्षेत्र में निवेश के अवसरों पर चर्चा करने के लिए इज़राइल के टायरोज इंटरनेशनल ग्रुप लिमिटेड के अधिकारियों से मुलाकात की। सिंह और उनके साथ आया उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को पंजाब में निवेश के अवसर सम्मेलन में भाग लेगा। इस सम्मेलन का मकसद इज़राइली निवेशकों को पंजाब में निवेश के लिए आकर्षित करना है।
इजरायल की सहायता से भारत में बढ़ेगा शहद और फूलों का उत्पादन
सिंह ने नानदानजैन इरीगेशन लिमिटेड के फार्मों पर जाकर खेती और बागवानी के लिए अपनाई गई नई तकनीकों को देखा। वह दान क्षेत्र में जल शोधन संयंत्र (शफडान) भी गए। शफडान इज़राइल में सबसे बड़ा जल शोधन संयंत्र है। सिंह ने कहा कि जल संरक्षण की तकनीकों को सीखना उनके राज्य के लिए प्राथमिकता है।
Had an extremely productive 1st day in Israel, beginning with some major investment talks, followed by field visits to NaanDanJain Irrigation farms, & Dan Region Wastewater Treatment Plant. Impressed by the Homeland Security presentation on latest technologies to prevent crime. pic.twitter.com/VAFrWZvYU9
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) October 22, 2018
मुख्यमंत्री ने इज़राइल की राष्ट्रीय जल कंपनी मेकोरॉट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एहुद हालेल से भी मुलाकात की। सिंह राज्य में निवेश आकर्षित करने के अलावा कृषि, बागवानी, डेयरी कृषि और जल शोधन प्रबंधन के क्षेत्र में यहूदी देश के साथ सहयोग मजबूत करने के लिए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल ने इज़राइल की उन कंपनियों के साथ भी बातचीत की जो गृह सुरक्षा के क्षेत्र में माहिर हैं ताकि पंजाब की आतंरिक सुरक्षा को मजबूत बनाया जा सकें।
इजरायल से आया मेरा दोस्त प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू
इज़राइल के राष्ट्रपति रुवन रिवलिन मंगलवार को पंजाब के नेता और उनके प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगे। इसके बाद सिंह वह कब्रस्तिान जाएंगे जहां 1918 में हाइफा की आजादी की लड़ाई के दौरान अपनी जान गंवाने वाले भारतीय सैनिकों के शव दफनाए गए थे। पंजाब कृषि विश्वविद्यालय मंगलवार की शाम को तेल अवीव विश्वविद्यालय, अरावा विश्वविद्यालय और गलिली अंतरराष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान के साथ सहयोग के तीन समझौतों पर भी हस्ताक्षर करेगा।
साभार: भाषा
इस भारतीय स्टार्टअप ने किसानों की इनकम के लिए किया कुछ ऐसा कि इजरायल में जीता 28 लाख का ईनाम