छत्तीसगढ़ में 1.80 लाख महिलाओं को मिला रसोई गैस कनेक्शन

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
छत्तीसगढ़ में 1.80 लाख महिलाओं को मिला रसोई गैस कनेक्शनप्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर बांटते गैस एजेंसी के कर्मचारी।

रायपुर (आईएएनएस/वीएनएस)। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत राज्य में अब तक एक लाख 80 हजार 129 महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन बांटे गए हैं।

योजना के शुरू होने के लगभग 68 दिनों में इतने कनेक्शन दिए गए हैं। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में एक लाख 50 हजार 883 कनेक्शन और शहरी क्षेत्रों में 13 हजार 343 कनेक्शन सहित 15 हजार 903 निर्माण श्रमिक परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन मिला है।

इस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में इसी वर्ष 13 अगस्त को राजधानी रायपुर में आयोजित समारोह में केंद्रीय प्राकृतिक गैस और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने किया था।

योजना के तहत अब तक रायपुर जिले में सबसे ज्यादा 18 हजार 556 रसोई गैस कनेक्शन दिए गए हैं। बिलासपुर जिले में 15 हजार 236 महिलाओं को, राजनांदगांव जिले में 13 हजार 903 महिलाओं को, धमतरी जिले में 12 हजार 590 महिलाओं को, रायगढ़ जिले में 10 हजार 874 महिलाओं को, महासमुंद जिले में 10 हजार 561 महिलाओं को, जांजगीर-चांपा जिले में 10 हजार 159 महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए गए हैं।

इसी तरह गरियाबंद जिले में नौ हजार 80 महिलाओं को, बालोद जिले में नौ हजार 77 महिलाओं को, दुर्ग जिले में आठ हजार 565 महिलाओं को, उत्तर बस्तर (कांकेर) जिले में आठ हजार 13 महिलाओं को और कोरबा जिले में सात हजार 15 महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन दिया गया है।

मुंगेली जिले में छह हजार 887 महिलाओं को, कबीरधाम जिले में छह हजार 751 महिलाओं को, जशपुर जिले में पांच हजार 787 महिलाओं को, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में पांच हजार 670 महिलाओं को, कोरिया जिले में चार हजार 160 महिलाओं को, बेमेतरा जिले में चार हजार 56 महिलाओं को, सरगुजा जिले में तीन हजार 630 महिलाओं को, कोंडागांव जिले में तीन हजार 371 महिलाओं को, सूरजपुर जिले में दो हजार 119 महिलाओं को, बस्तर जिले में एक हजार 615 महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया गया है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में एक हजार 430 महिलाओं को, दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा) जिले में 520 महिलाओं को, नारायणपुर जिले में 316 महिलाओं को, बीजापुर जिले में 107 महिलाओं को और सुकमा जिले में 81 महिलओं को रसोई गैस कनेक्शन दिया जा चुका है।




     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.