राजपूत समाज की रैली के दौरान भाजपा कार्यालय पर पत्थरबाजी कर पोस्टर फाड़े, कार के शीशे तोड़े 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
राजपूत समाज की रैली के दौरान भाजपा कार्यालय पर पत्थरबाजी कर पोस्टर फाड़े, कार के शीशे तोड़े करणी सेना।

जयपुर (भाषा)। करणी सेना की ओर से आरक्षण की मांग को लेकर निकाली गई रैली के दौरान रैली में शामिल कुछ युवकों ने कथित रुप से भाजपा कार्यालय पर पत्थरबाजी कर कार्यालय पर लगे पोस्टर, लाईट्स और कार्यालय के बाहर खड़ी एक कार का शीशा तोड़ दिया।

भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि करणी सेना की ओर से सवर्णो को आरक्षण देने की मांग को लेकर आज विद्याधर नगर से विधानसभा तक एक रैली निकाली गई थी, भाजपा कार्यालय के बाहर रैली में शामिल कुछ उत्पाती तत्वों ने पत्थरबाजी की और कार्यालय के बाहर लगे पोस्टरों को फाड़ दिया। पत्थरबाजी से कुछ लाईट्स टूट गई और एक कार का शीशा टूट गया है।

ऐसी ही तमाम बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

करणी सेना के अध्यक्ष सुखेश शर्मा ने बताया कि आरक्षण की मांग को लेकर विधानसभा तक निकाली गई रैली के दौरान कुछ सदस्यों ने भाजपा कार्यालय के बाहर पत्थरबाजी की है और अब हम विधानसभा के बाहर धरने पर बैठै हैं।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त गोयेश गोयल ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये विधानसभा परिसर के आसपास और भाजपा कार्यालय के बाहर अतिरिक्त पुलिस तैनात की गयी है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.