रामनगर (बाराबंकी)। सुबह 08:40 पर चौकाघाट लोगों की दर्द भरी चीख से भर गया, रोडवेज बस और बोलेरो में हुई इस टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गयी।
रुपैडिहा से लखनऊ जा रही रोडवेज बस UP32 CN 7713 की टक्कर बोलेरे से टकरा गयी। इस दर्दनाक हादसे में अब तक बोलेरे सवार आठ लोगों की मौत हो गयी। रोडवेज बस में यात्रियों को मामूली चोटें आयी हैं, जिन्हें मौके पर पहुची गाड़ियों ने पास के अस्पताल में उपचार के लिये पहुंचाया गया।
घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
आठ लोगों की मौके पर ही मौत और कई लोग घायल हो गए हैं स्थानीय लोगों ने 108 नंबर की एंबुलेंस और डायल 100 को सूचना दी।