झारखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन 2017 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, इन्वेस्ट झारखंड के लिए बधाई

narendra modi

नई दिल्ली (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को झारखंड के रांची में जारी वैश्विक निवेशक सम्मेलन 2017 के सफल आयोजन की बधाई दी। मोदी ने ट्वीट कर कहा, “इन्वेस्ट झारखंड के लिए बधाई। उम्मीद है कि इस सम्मेलन वार्ता के लाभप्रद नतीजें प्राप्त होंगे जिससे झारखंड का विकास हो सकेगा।”

मोदी ने ट्वीट कर कहा, “इन्वेस्ट झारखंड से सृजित निवेश से राज्य के लोगों के लिए रोजगार के कई अवसर सृजित होंगे जिससे उनकी आकांक्षाएं पूर्ण हो सकेगी।”

उन्होंने राज्य में मुख्यमंत्री रघुबर दास के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा, “झारखंड के लोगों का कौशल और दृढ़ इच्छाशक्ति और राज्य सरकार के सक्रिय प्रयास से बेतहाशा विकास हो रहा है।”

आयोजकों के मुताबिक, इस दो दिवसीय सम्मेलन का उद्देश्य झारखंड को विदेशियों और घरेलू निवेशकों के लिए एक अग्रणी निवेश स्थल के रूप में स्थापित करना है।

Recent Posts



More Posts

popular Posts