लखनऊ। केंद्रीय न्याय एवं सूचना तकनीकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बृहस्पतिवार को कहा कि हमने हाईकोर्ट से राममंदिर का केस जीता है। अब हम सुप्रीम कोर्ट से भी इस मामले में जीत हासिल कर के संवैधानिक आधार पर मंदिर निर्माण करेंगे। भाजपा के लिए ये सियासत नहीं आस्था का सवाल है।
रविशंकर प्रसाद बीजेपी मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों से रुबरु थे। उन्होंने बातचीत की शुरुआत में अपना परिचय पहले मंत्री के तौर पर दिया और बाद में कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट में रामलला के वकील भी हैं। बाद में राम मंदिर निर्माण को लेकर पूछे गए सवाल रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राम मंदिर निर्माण कराने के लिए हम तत्पर हैं। ये आस्था का सवाल है। हम हाईकोर्ट से ये केस जीत चुके हैं। अब सुप्रीम कोर्ट में भी जीतेंगे। जिसके बाद में संवैधानिक आधार पर राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा।