रिलायंस ग्लोबल ने पेश की अंतरराष्ट्रीय कॉलिंग एप
गाँव कनेक्शन 18 Nov 2016 4:59 PM GMT

नई दिल्ली (भाषा)। रिलायंस ग्लोबल कॉल (RGC) ने एक ऐसा अंतरराष्ट्रीय कॉलिंग एप पेश किया है, जिससे किसी नंबर पर सीधे अंतरराष्ट्रीय कॉल की जा सकेगी। इसके लिए अब टोल फ्री या पिन नंबर डायल करने की जरुरत नहीं होगी।
रिलायंस कम्युनिकेशंस की अनुषंगी आरजीसी इंडिया ने इस एप के ग्राहकों के लिए शुरुआती पेशकश की है। इस ऑफर के तहत 100 रुपये से इस एप पर लॉगइन करने वाले 200 रुपये तक की बात कर सकेंगे। इस एप से कॉल करने पर ग्राहकों को 1.4 रुपये प्रति मिनट के हिसाब से भुगतान करना होगा। कंपनी ने एक बयान में बताया कि देश की सभी पोस्टपेड और प्रीपेड मोबाइल एवं लैंडलाइन सेवाओं पर यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।
Reliance Communications New Delhi Reliance Global Call International Calling App International call Arjisi India
Next Story
More Stories