रेन्टोकिल इंडिया का पीसीआई के साथ विलय, अब होगी भारत की सबसे कड़ी कीट नियंत्रक कंपनी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
रेन्टोकिल इंडिया का पीसीआई के साथ विलय, अब होगी भारत की सबसे कड़ी कीट नियंत्रक कंपनीपीसीआई।

नई दिल्ली। ब्रिटेन की कंपनी रेन्टोकिल पीएलसी ने आज भारत की कीट नियंत्रक कंपनी (पीसीआई) के साथ अपनी भारतीय इकाई के विलय की घोषणा कर दी। संयुक्त कंपनी में रेन्टोकिल की हिस्सेदारी 57 प्रतिशत होगी। विलय होने के बाद कंपनी भारत में कीट नियंत्रण करने वाली सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी। कंपनी की सालाना आय 450 करोड़ के आसपास की है। रेन्टोकिल लंदन स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड है और इसका कारोबार 65 देशों में फैला है। रेन्टोकिल इनीशियल पीएलसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रैनसम ने बताया कि हमने पीसीआई के साथ संयुक्त उपक्रम के लिए समझौता किया है। रेन्टोकिल के पास इस संयुक्त उपक्रम का 57 फीसदी हिस्सा होगा। समझौते के तहत कंपनी रेन्टोकिल भारत का विलय कर रही है जो दक्षिण भारत के 40 शहरों में मजबूत स्थिति में है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

एन्सर्ट और यंग डंडिया ने इस समझौते में वित्तिय सलाहकार की भूमिका अदा की। रैनसम ने कहा कि पीसीआई भारत की एक शानदार कंपनी है। कंपनी का कार्यक्षेत्र अब दुनिया में होगा। हम बाजार में लीडर बनकर उभरेंगे और आने वाले समय में कीट नियंत्रण क्षेत्र की सभी जरूरतें पूरी करेंगे। आगे उन्होंने बताया कि दोनों कंपनियां एक ही क्षेत्र की हैं और अब हम ग्राहकों को अच्छी सुविधा प्रदान करेंगे। पीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल राव ने बताया कि ये बिल्कुल सही समय है कि हम स्तरीय कीट नियंत्रण की मांग पूरी करें इसका लाभ उठाएं। हमारे संयुक्त होने से हमें पूरे देश में बढ़ने और विकास करने का ज्यादा अवसर मिलेगा। पीसीआसई का हेडक्वार्टर मुंबई में है जहां से देश के 47 शहरों का काम नियंत्रित किया जाता है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.