गूगल ने गणतंत्र दिवस के मौके पर डूडल में दिखाया विशेष स्टेडियम

Google

नई दिल्ली। दिग्गज कंपनी गूगल ने भारत के 68वें गणतंत्र दिवस के मौके पर एक खास डूडल बनाया है। इस डूडल में एक स्टेडियम बना है जो दर्शकों से भरा हुआ है और इसमें चारों तरफ तिरंगे लगे हुए हैं। डूडल में स्टेडियम के आधे हिस्से को दिखाया गया है जिसके दोनों किनारों पर लोग बैठे हुए हैं। वहीं भगवे रंग में रंगे बैंड को अद्धवृताकार ट्रैक के भीतरी परिधि से गुजरता हुआ दिखाया गया है। ट्रैक की ये भीतरी परिधि तिरंगे से सजी हुई है।

गहरे हरे रंगे से डूडल में गूगल लिखा है। इंटरनेट की दिग्गज कंपनी हर साल इस दिन को सम्मान देने के लिए खास तरह का डूडल बनाती है। इस साल गणतंत्र दिवस की परेड के मुख्य अतिथि अबू धाबी के शहजादे मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान हैं।

Recent Posts



More Posts

popular Posts