गोवा मामले को लेकर राज्यसभा में कांग्रेस का हंगामा, विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप
गाँव कनेक्शन 17 March 2017 12:22 PM GMT

नई दिल्ली। गोवा में कांग्रेस से कम सीट जीतने के बाद भी भाजपा वहां सरकार बना चुकी है। इसको लेकर आज राज्यसभा में हंगामा हुआ, जिसके कारण राज्यसभा दोपहर बारह बजे तक स्थगित कर दिया गया ।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने गोवा में भाजपा की सरकार को अनैतिक बताया। दिग्विजय सिंह के आरोप लगाने के बाद कांग्रेस के नेता हंगामा करने लगे जिसके बाद राज्यसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
आपको बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में 40 विधानसभा सीटों में से सिर्फ 13 पर भाजपा ने जीत दर्ज किया था। वहीं कांग्रेस 17 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, लेकिन मनोहर परिकर ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लिया और 22 वोट हासिल कर बहुमत भी साबित कर दिया। कांग्रेस इसे अनैतिक बता रही है ।
Next Story
More Stories