सैन फ्रांसिस्को (भाषा)। प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने कैगल के अधिग्रहण की घोषणा की है। कैगल एक स्टार्ट-अप कंपनी है जो आंकड़ा और सांख्यिकी के बारे में जानकारी देने वाले वैज्ञानिकों को एक मंच प्रदान करता है। हालांकि गूगल ने क्लाउड नेक्स्ट 2017 सम्मेलन के दौरान किए गए इस सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया है।
देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
गूगल क्लाउड के प्रधान वैज्ञानिक (आर्टिफिशियन इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग) फेई फेई ली ने यहां कहा, ‘‘कैगल फिलहाल अपना स्वतंत्र ब्रांड बनाए रखेगी, कैगल ने आंकड़ों और सांख्यिकी के लोकतांत्रिकरण में योगदान दिया है, कैगल के साथ भागीदारी हमारे लिए काफी सकारात्मक होने जा रही है।”
कैगल का गठन 2010 में हुआ और यह डेटा वैज्ञानिकों और मशीन के बारे में सीखने को उत्सुक लोगों का बड़ा मंच है।