SC ने की तेलंगाना सरकार की खिंचाई कहा, 5 साड़ी चुराने पर एक साल की कैद और करोड़ों लूटने वाले कर रहे मजे

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
SC ने की तेलंगाना सरकार की खिंचाई कहा, 5 साड़ी चुराने पर एक साल की कैद और करोड़ों लूटने वाले कर रहे मजेप्रतीकात्मक फोटो।

नई दिल्ली। साड़ी चुनाराने के आरेप में एक साल से जेल में बंद आरोपी सीएच एलिहा के मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने तेलंगाना सरकार की खिंचाई करते हुए कहा कि करोड़ों रुपए लुटने वाले लोग जिंदगी में मजे कर रहे हैं और कथित रूप से पांच साड़ी चुराने वाला शख्स जेल में है।

सीएच एलिहा पर आरोप है कि उसने हैदराबाद में पांच साड़ियां चुराई हैं। तेलंगाना की हैदराबाद पुलिस ने व्यापारियों की शिकायत पर उसे गिरफ्तार कर लिया। वह पिछले एक साल से बगैर ट्रायल के जेल में बंद है। उसकी पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

सोमवार को उसकी याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रधान न्यायधीश जेएस खेहर ने कहा कि कुछ साड़ियां चोरी करने वाला जेल में है। दूसरी तरफ एक शख्स है जो करोड़ों रुपए लेकर भी मजे कर रहा है। संभवतः उनका इशारा उन लोगों की ओर था, जो बैंकों से करोड़ों का कर्ज ले लेते हैं और फिर उसे नहीं चुकाते हैं। हालांकि सुनवाई के दौरान तेलंगाना सरकार के वकील ने इस मामले में एलिहा की प्रिवेंटिव गिरफ्तारी को सही ठहराया।

सरकार की ओर से दलील दी गई कि आरोपी साड़ी चोरी करने वाले गैंग से है। इस गैंग ने साड़ी चोरियों की वारदातों को लगातार अंजाम दिया है जिसकी वजह से व्यापारी बहुत परेशान हैं। राज्य सरकार ने दलील दी कि उसके खिलाफ लगातार व्यापारियों की शिकायतें आ रही थी। सुप्रीम कोर्ट में अब मामले की सुनवाई 8 मार्च को होगी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.