दूसरे दिन भी राज्यसभा में नोटबंदी पर हंगामा जारी
गाँव कनेक्शन 17 Nov 2016 11:48 AM GMT

नई दिल्ली (आईएएनएस)। संसद के शीत सत्र के दूसरे दिन भी ऊपरी सदन राज्यसभा में नोटबंदी का मुद्दा छाया रहा। विपक्षी दलों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई और इसे दो बार स्थगित करना पड़ा। राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने यह मुद्दा उठाया। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही पहले दोपहर 11.30 बजे तक स्थगित कर दी गई। कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर भी यही स्थिति बनी रही, जिसके बाद सदन की कार्यवाही एक बार फिर दोपहर 12 तक के लिए स्थगित कर दी गई।
Next Story
More Stories