दरियाई घोड़ा देखने को बनेगा फ्रैंडली बाड़ा

assembly elections

गाँव कनेक्शन संवाददाता

लखनऊ। प्राणि उद्यान लखनऊ में दरियाई घोड़े को करीब से देखने के लिए बाड़े को सही करके दर्शक फ्रैंडली बनाया जायेगा। इस बाड़े को एक माह में बनकर तैयार किया जायेगा।

दरियाई घोड़े हाल में जीर्णोद्वार किये गये बाड़े की लम्बाई में दर्शकों को देखने के लिये एक पाथ वे बनाया जायेगा। इससे दर्शक काफी समीप से दरियाई घोड़े को देख सकेंगे। इस बाड़े में लगभग 4 माह पहले पैदा हुये बच्चे को मां के साथ रखा गया है, साथ ही बाड़े के एक अलग भाग में इस बच्चे के पिता को भी साथ में रखा गया है।

19 और 20 को बंद रहेगा प्राणि उद्यान

लखनऊ में विधानसभा के आम चुनाव होने के कारण 19 तारीख को लखनऊ प्राणि उद्यान बंद रहेगा। इसके साथ ही सोमवार को लखनऊ प्राणि उद्यान में साप्ताहिक अवकाश होता है। 21 तारीख को 08:30 से शाम 05:30 तक खुलेगा।

Recent Posts



More Posts

popular Posts