भ्रष्टाचार मामले में सैमसंग के उत्तराधिकारी ली जेई योंग गिरफ्तार  

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   17 Feb 2017 1:22 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
भ्रष्टाचार मामले में सैमसंग के उत्तराधिकारी ली जेई योंग गिरफ्तार  दक्षिण कोरिया में सैमसंग के उत्तराधिकारी ली जेई योंग।

सियोल (आईएएनएस/सिन्हुआ)। दक्षिण कोरिया में सैमसंग के उत्तराधिकारी ली जेई योंग को भ्रष्टाचार और अन्य मामलों में नजरबंद रखा गया है। बीबीसी के मुताबिक, यह मामला देश की राष्ट्रपति पार्क ग्युन हे के स्कैंडल से जुड़ा हुआ है जिसके बाद पार्क को महाभियोग का सामना करना पड़ा।

फिलहाल, ली सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के उपाध्यक्ष हैं लेकिन 2014 में उनके पिता ली कुन ही को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें ही सैमसंग समूह का मालिक माना जा रहा है। सैमसंग पर पार्क की मित्र चोइ सून सिल द्वारा संचालित एक गैर लाभकारी संगठन को अनुदान देने का आरोप है। ली और सैमसंग समूह ने किसी तरह के गलत गतिविधियों से इनकार किया है।

सैमसंग समूह ने ली की गिरफ्तारी के बाद जारी बयान में कहा, "हम यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करेंगे कि अदालती कार्यवाही में सच सामने आए।"

सैमसंग प्रमुख के साथ पहले ही जनवरी में कंपनी के कई अन्य अधिकारियों के साथ पूछताछ हो चुकी है लेकिन अदालत के फैसले में उनकी गिरफ्तारी के लिए इसे अपर्याप्त बताया था।

अदालत के प्रवक्ता ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा, "ली जेई योंग को नए आपराधिक मामलों और नए साक्ष्यों के संदर्भ में गिरफ्तार करना जरूरी था।"

सैमसंग प्रमुख की गिरफ्तारी कंपनी के लिए एक झटका है, जिसकी दक्षिण कोरिया की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका है और वह दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है।

            

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.