नई दिल्ली (भाषा)। सेवा कर विभाग शराब कारोबारी विजय माल्या की ठप किंगफिशर एयरलाइंस के कॉरपोरेट जेट की 15-16 मार्च को नीलामी करेगा। विभाग को एयरलाइन से 535 करोड़ रुपये के बकाये की वसूली करनी है।
मुंबई में विभाग ने कॉरपोरेट जेट एयरबस की नीलामी के लिए वैश्विक निविदा निकाली है। यह विमान मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खड़ा है।
नीलामी के नोटिस में कहा गया है कि बोली प्रक्रिया सेवा कर विभाग के बिक्री एजेंट एमएसटीसी द्वारा 15-16 मार्च को किया जाएगा। बोली पूर्व सत्यापन के अनुसार बोली लगाने वाली कंपनियां विभाग से विमान के बारे में स्पष्टीकरण ले सकती हैं। संभावित बोली लगाने वाली कंपनियों को 14 मार्च तक एमएसटीसी के पास बोली पूर्व अग्रिम राशि जमा करानी होगी। भारतीय कंपनियों के लिए यह 50 लाख रुपये तथा विदेशी इकाइयों के लिए 75,000 डॉलर होगी।