सेशंस ने अमेरिका में मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध का विरोध किया

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सेशंस ने अमेरिका में मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध का विरोध कियानवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अटॉर्नी जनरल पद के लिए नामित सीनेटर जेफ सेशंस।

वाशिंगटन (भाषा)। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अटॉर्नी जनरल पद के लिए नामित सीनेटर जेफ सेशंस ने अमेरिका में मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के विचार का विरोध करते हुये इस बात पर जोर दिया है कि इसे उन लोगों पर केंद्रित किया जाना चाहिए जो किसी ऐसे देश से आते हों, जिसका आतंकवाद का इतिहास रहा है।

मुझे इसमें विश्वास नहीं है और मैं इस विचार का समर्थन नहीं करता कि एक धार्मिक समूह के रुप में मुसलमानों को अमेरिका में प्रवेश करने से वंचित किया जाना चाहिए।
सीनेटर जेफ सेशंस

सेशंस ने कहा, ‘‘हमारे पास बहुत अच्छे मुसलमान नागरिक है जिन्होंने अलग-अलग तरीकों से योगदान दिया है और अमेरिका धार्मिक स्वतंत्रता और लोगों को उनकी धार्मिक आस्था का पालन करने का अधिकार देने में गहरा विश्वास रखता है।''

वह प्रस्तावित मुसलमान प्रतिबंध के मुद्दे पर सीनेटर पैट्रिक लीही के प्रश्न का जवाब दे रहे थे। मुसलमान प्रतिबंध का मुद्दा पिछले वर्ष के चुनाव अभियान के महत्वपूर्ण मुद्दों में से एक है। लीही ने कहा कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति अमेरिका में मुसलमान अप्रवासियों पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में बार-बार अपना इरादा जता चुके हैं।

लीही ने कहा, ‘‘दिसंबर 2015 में, आपने एक प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया जिसे मैंने इस समिति में पेश किया था और जिसने सीनेटरों की इस भावना को व्यक्त किया कि किसी भी व्यक्ति को धर्म के आधार पर अमेरिका में प्रवेश करने से नहीं रोका जाना चाहिए। अध्यक्ष समेत सभी डेमोक्रेट, अधिकतर रिपब्ल्किन, मेरे प्रस्ताव के समर्थन में थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘क्या आप नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के इस विचार से सहमत हैं कि अमेरिका किसी विशेष धर्म के सदस्यों के प्रवेश पर, उनके धर्म के आधार पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए? सेशंस ने कहा कि ट्रंप ने बाद में बयान को स्पष्ट किया कि वह मानते हैं कि प्रतिबंध लगाने का विचार उन लोगों पर केंद्रित होना चाहिए जो ऐसे देश से आते हों जिनका आतंकवाद का इतिहास रहा हो।''

उन्होंने कहा कि ट्रंप ने संकेत दिया था कि उनका सुझाव है कि अमेरिका में प्रवेश देने से पहले ऐसे देशों के लोगों की गहन जांच होनी चाहिए। सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने सेशंस से सवाल किया कि क्या वह अमेरिका में मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने वाले एक कानून का समर्थन करते हैं? इसके जवाब में सेशंस ने ‘नहीं' कहा।

आव्रजन प्रणाली नियमों को ठीक करने की जरुरत: जेफ सेशंस

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में अटॉर्नी जनरल के अहम पद के शीर्ष उम्मीदवार ने बडे पैमाने पर अवैध प्रवासियों को उनके देश वापस भेजे जाने से इनकार करते हुए कहा है कि देश की छिन्न-भिन्न हुई आव्रजन प्रणाली को दुरुस्त करने की जरुरत है।

सीनेटर जेफ सेशंस ने अटॉर्नी जनरल के पद पर उनकी नियुक्ति की पुष्टि संबंधी सीनेट ज्युडिशियरी कमेटी की सुनवाई के दौरान कल एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हमें मूलरुप से आव्रजन प्रणाली को ठीक करने की जरुरत है। यह सही तरीके से काम नहीं कर रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने लाखों लोगों को गैरकानूनी तरीके से देश में प्रवेश दे दिया है। उनमें से प्रत्येक एक प्रकार की मानवीय चिंता पैदा करता है लेकिन यह बच्चों के संदर्भ में विशेष रुप से सही है इसलिए हम बहुत ही खराब परिस्थिति में डाल दिए गए हैं। मैं वास्तव में साथ काम करने के लिए सभी से आग्रह करुंगा।''

सेशंस ने कहा, ‘‘मैं अवैध आव्रजन को खत्म करने के लिए मददगार होने की कोशिश करुंगा और हम सभी को ऐसी स्थिति में पहुंचाना चाहूंगा जहां हम इस कठिन निर्णय का सामना कर सकें।''

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.