चेन्नई (आईएएनएस)। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठहराए जाने और सजा बरकरार रखे जाने के बाद अन्नाद्रमुक महासचिव वीके शशिकला ने मंगलवार को तमिलनाडु के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम व 19 नेताओं को पार्टी से बर्खास्त कर दिया। इन सभी को पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों के खिलाफ काम करने के आरोप में बर्खास्त किया गया है।
जिन नेताओं को बर्खास्त किया गया है, उनमें स्कूली शिक्षा मंत्री के. पांडियाराजन और पूर्व मंत्री सी. पोन्नइयन, पी. एच. पांडियन, नाथम आर. विश्वनाथन, के. पी. मुनुसामी और पी. मोहन भी शामिल हैं। इस सूची में अन्नाद्रमुक के उन विधायकों और सांसदों का नाम नहीं है, जिन्होंने शशिकला के साथ सत्ता की लड़ाई में पन्नीरसेल्वम का समर्थन किया है।