Gaon Connection Logo

मेघालय में पुलिस फायरिंग में तीन व्यक्तियों के घायल होने से गुस्साई भीड़ ने पुलिस थाने में लगाई आग 

Shillong

शिलांग (आईएएनएस)। मेघालय में पुलिस फायरिंग में तीन व्यक्तियों के घायल होने से गुस्साई भीड़ ने राज्य के उत्तरी गारो हिल्स जिले में स्थित एक पुलिस स्टेशन को आग के हवाले कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात को कालडंग इलाके में स्थित चौकी पर तैनात पुलिस टीम ने एक वाहन को रुकने का आदेश दिया, पर वाहन नहीं रुका, जिसके बाद पुलिस ने गोली चलाई। इसके बाद हिंसा भड़क गई।

इलाके में उग्रवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पिछले एक सप्ताह से हमने जिले में वाहनों की तलाशी तेज कर दी है।

एस.बी. सिंह पुलिस प्रमुख मेघालय

मेघालय के पुलिस प्रमुख एस.बी. सिंह ने बताया कि पुलिस फायरिंग के बाद गुस्साई भीड़ ने रेसुबेलपाड़ा पुलिस थाने, उसके अस्थायी बैरक और पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

सिंह ने कहा कि पूरी घटना से संबंधित विस्तृत विवरण का इंतजार है। हालांकि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन वे स्थिति पर कड़ी निगरानी रखे हुए हैं।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

तीनों घायलों को असम की राजधानी गुवाहाटी में एक निजी अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है। उनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

उल्लेखनीय है कि रविवार को मेघालय और असम पुलिस द्वारा वांछित कुख्यात अपराधी विलियम ए. संगमा, थापा दरेंची पुलिस चौकी से अपने साथियों के साथ बच निकलने में कामयाब हो गया था। हालांकि पुलिस उस वाहन से चीन निर्मित एक कार्बाइन और गोला-बारूद बरामद करने में कामयाब रही थी, जिसे वह छोड़ कर भागा था।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...