Gaon Connection Logo

शिवसेना सांसद ने एअर इंडिया के कर्मचारी को चप्पलों से पीटा

शिवसेना

नई दिल्ली। शिवसेना के एक सांसद ने एअर इंडिया के एक कर्मचारी को चप्पलों से पीट दिया। सांसद रविंद्र गायकवाड़ ने एयरलाइंस कर्मचारी को पीटने के आरोप को स्वीकार किया है। गायकवाड़ ने कर्मचारी को सीट को लेकर हुए मामूली विवाद के चलते चप्पलों से पीटा।

सांसद का कहना है कि कर्मचारी ने उनसे बदतमीजी की थी। गायकवाड़ महाराष्ट्र की उस्मानाबाद लोकसभा सीट से सांसद हैं।

खेती किसानी से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

एअर इंडिया ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन किया है। जांच टीम पूरे मामले की जांच करेगी। सोशल मीडिया पर इस घटना की आलोचना भी शुरू हो गई है। कांग्रेस समर्थक शहजाद पूनावाला ने इसे शिवसैनिकों की हिंसा का एक और उदाहरण बताते हुए आदित्य ठाकरे से सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आदित्य ठाकरे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे हैं।

दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुकीं अंजलि दमानिया ने शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ की गिरफ्तारी की मांग की है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts