पन्नीरसेल्वम का इस्तीफा मंजूर 

तमिलनाडु

चेन्नई (आईएएनएस)| तमिलनाडु के राज्यपाल सी.विद्यासागर राव ने सोमवार को मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम का इस्तीफा मंजूर कर लिया। राव ने पन्नीरसेल्वम को लिखे पत्र में कहा, “मैं आपका और आपके मंत्रिपरिषद का इस्तीफा स्वीकार करता हूं। मैं आपसे और मौजूदा मंत्रिपरिषद से वैकिल्पक व्यवस्था बनने तक कामकाज संभालने का अनुरोध करता हूं।”

पन्नीरसेल्वम ने शशिकला के लिए रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। वी.के.शशिकला को रविवार को सर्वसम्मति से ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के विधायक दल की नेता चुन लिया गया था।

एआईएडीएमके प्रवक्ता ने बताया कि अभी शशिकला के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की तारीख तय नहीं हुई है।

Recent Posts



More Posts

popular Posts