सिंगापुर (भाषा)। सिंगापुर में आज भारतीय उच्चायुक्त जावेद अशरफ द्वारा आयोजित एक समारोह में भारतीय समुदाय ने भारत का 68वां गणतंत्र दिवस मनाया।
अशरफ ने इस अवसर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का संदेश पढ़ा। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें सिंगापुर स्थित भारतीय स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाए। उच्चायुक्त ने समुदाय के लिए आज सुबह भोज का आयोजन किया जिसमें कारोबारी शामिल हुए।
सिंगापुर के व्यापार एवं उद्योग मंत्री लिम कियांग आज शाम को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि होंगे. इसमें राजनयिक और सरकारी अधिकारी शामिल होंगे।