महाराष्ट्र में एटीएम के बाहर लोगों को कार ने रौंदा, 10 घायल, दो की हालत नाजुक

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   10 Dec 2016 2:24 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
महाराष्ट्र में एटीएम के बाहर लोगों को कार ने रौंदा, 10 घायल,  दो की हालत नाजुकप्रतीकात्मक फोटो।

सोलापुर (महाराष्ट्र) (आईएएनएस)| महाराष्ट्र के सोलापुर में एटीएम के बाहर कतार में खड़े लोगों पर एक तेज रफ्तार कार चढ़ने की घटना में कम से कम 10 लोग घायल हो गए। इनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस अधिकारी एन.जी.अंकुशकर के मुताबिक, यह घटना सुबह 10 बजे के आसपास हुई। अटार क्षेत्र में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम के बाहर पैसे निकालने के लिए लोगों की लंबी कतार लगी थी कि तभी अचानक एक तेज रफ्तार कार कतार में खड़े लोगों पर चढ़ गई। कुछ लोग तो बचने में कामयाब रहे, लेकिन कम से कम 10 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
गुस्साए लोगों और अन्य ने चालक को कार से बाहर निकाला और पुलिस को सौंपने से पहले उसकी पिटाई की।कार चालक की पहचान संतोष एस.मलागे (34 वर्ष) के रूप में हुई है। आरोपी एक स्थानीय नेता सुभाष चव्हाण का चालक है।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.