जयललिता के स्वास्थ्य को लेकर अफवाह फैलाने वाले 20 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज
गाँव कनेक्शन 16 Oct 2016 10:17 PM GMT

कोयंबटूर (भाषा)। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के स्वास्थ्य को लेकर कथित तौर पर अफवाहें फैलाने के लिए पोल्लची में एक द्रमुक पार्षद सहित करीब 20 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। जयललिता का चेन्नई में अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस ने कहा कि पोल्लची नगर निगम के चेयरमैन एवं अन्नाद्रमुक के नगर सचिव कृष्णकुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि द्रमुक पार्षद नानीथाकृष्णन ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की स्थिति पर कुछ अफवाहें फैलाई थीं। करीब 20 लोगों ने इसे फेसबुक पर इस पोस्ट को साझा किया जिसके आधार पर उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (ए) सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।
Next Story
More Stories