श्रीनगर (आईएएनएस)| दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को हुए मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए। इस दौरान दो जवान भी शहीद हो गए। आतंकवादियों के शव मुठभेड़ स्थल से बरामद कर लिए गए। वहीं इस दौरान घायल हुए राष्ट्रीय रायफल्स के दो जवानों की भी जान चली गई।
पुलिस के अनुसार, सुरक्षाबलों ने फ्रैजल गाँव के एक घर में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद गाँव को घेर लिया था। उन्होंने बताया, “सुरक्षाबलों की ओर से चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने गोली चला दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।”
मुठभेड़ में छह लोग घायल हुए हैं, जिसमें तीन नागरिक और तीन सैनिक शामिल हैं। इलाके में और आतंकवादियों के छिपे होने का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।