कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, एक नागरिक की मौत 

Srinagar

श्रीनगर (आईएएनएस)। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गुरुवार को मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए जबकि एक नागरिक की भी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि नागरिक की पहचान आमिर वानी के रूप में की गई है। इसकी गर्दन पर गोली लगी थी।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि नागरिक को प्रदर्शनों के दौरान गोली लगी या फिर मुठभेड़ के दौरान गोली उसे जा लगी। सुरक्षाबलों ने पडगामपुरा गाँव में आतंकवादियों की सूचना मिलने के बाद जैसे ही गाँव को चारों ओर से घेरा, गोलीबारी शुरू हो गई।

मुठभेड़ की खबर के बाद बनिहाल-बारामूला रेल सेवा को दिनभर के लिए रोक दिया गया क्योंकि इसका रेलवे ट्रैक पडगामपुरा गाँव के पास से होकर गुजरता है।

Recent Posts



More Posts

popular Posts