श्रीनगरः सुरक्षा बल के काफिले पर हमला, BSF का एक जवान घायल
गाँव कनेक्शन 26 Nov 2016 1:28 PM GMT

श्रीनगर (भाषा)। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाडा इलाके में चरमपंथियों ने शनिवार को सुरक्षा बलों के काफिले पर गोलीबारी की जिसमें BSF का एक जवान घायल हो गया।
BSF के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हंदवाड़ा में शनिवार सुबह चरमपंथियों ने एक काफिले पर हमला कर दिया, जिसमें एक जवान गोली लगने से घायल हो गया।'' उन्होंने बताया कि घायल जवान को अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।'' हंदवाड़ा इलाके में सुरक्षा बलों पर पिछले 36 घंटों के भीतर किया गया यह दूसरा हमला है।
चरमपंथियों ने गुरुवार को हंदवाड़ा पुलिस थाने पर भी गोलीबारी की थी। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था। जवानों की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई के बाद चरमपंथी वहां से भाग निकले थे।
Next Story
More Stories