पाकिस्तान में जनरल राहील के समर्थक ने की खुदकुशी
गाँव कनेक्शन 1 Dec 2016 10:04 AM GMT

इस्लामाबाद (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पूर्व सैन्य प्रमुख जनरल राहील शरीफ के कार्यकाल में विस्तार की विनती करने वाले शख्स ने खुदकुशी कर ली है। 'पाकिस्तान टुडे' की रिपोर्ट के मुताबिक, लतीफ शिबली पूर्व सैन्य प्रमुख के कार्यकाल की समाप्ति पर उनके सेवानिवृत्ति के फैसले को बदलवाने को लेकर पिछले एक महीने से कराची प्रेस क्लब में भूख हड़ताल पर था।
इस दौरान लतीफ को 'मत जाओ, जनरल राहिल शरीफ' के बैनर लिए देखा जा सकता था। लतीफ शिबली के बेटे के मुताबिक, उनके पिता ने बुधवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली क्योंकि वह जनरल राहील के फैसले से बहुत दुखी था।
Next Story
More Stories