फिलीपीन में शक्तिशाली भूकंप के बाद आए 130 और झटके, जनता घबराई

Philippines

सुरिगाव (फिलीपीन) (एएफपी)। फिलीपीन के दक्षिणी हिस्से में दो दिन पहले आए शक्तिशाली भूकंप से सिहरे लोगों की मुश्किल उस वक्त और बढ़ गई जब कई और झटके महसूस किए गए। इन झटकों के बाद हजारों लोग सड़कों पर आ गए।

बीते शुक्रवार की रात सुरिगाव और मिंडनाओ द्वीप के निकट के इलाकों में 6.5 की तीव्रता का भूकंप आया था जिससे 202 लोग घायल हो गए थे और एक हजार से अधिक मकान ढह गए थे अथवा क्षतिग्रस्त हो गए थे। सुरिगाव में इस शक्तिशाली भूकंप के बाद से 130 झटके महसूस किए गए। इस शहर की आबादी 1,52,000 है।

फिलीपीनी राष्ट्रपति रोदरिगो ड्यूटर्ट के प्रवक्ता मार्टिन अंदानार ने बताया, ‘‘यह पहली बार है कि सुरिगाव में इतना शक्तिशाली भूकंप आया। इससे पहले ऐसा भूकंप 1800 के दशक में आया था।”

Recent Posts



More Posts

popular Posts