वित्त वर्ष 2021-22 के लिए राज्य सभा में बुधवार से चर्चा शुरु हुई। चर्चा की शुरुआत कांग्रेस सांसद कपिल सिब्बल ने की। जिसके बाद बोलने आए सत्ता की पक्ष की तरफ से बिहार से बीजेपी के सांसद सुशील कुमार मोदी ने न सिर्फ बजट को मौजूदा स्थितियों के हिसाब से लोक कल्याणकारी और भविष्य का बजट बताया बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी के नाम में शामिल सभी अक्षरों का अर्थ बजट के संदर्भ में बताया। जब वो बजट पीएम के नाम मायने बता रहे थे। संसद में तालियां गूंज रही थी।
Narendra modi
N- New india (न्यू इंडिया)
A- Atmanirbhar Bharat (आत्मनिर्भर भारत)
R- Radical Reforms (रेडिकल रिफॉर्म)
E- Electronic Agri Market (इलेक्ट्रानिक एग्री मॉर्केट)
N- New Financial Structure (न्यू फाइनेशियल स्टैक्चर)
D- Disinvestment (डिसइनवेस्टमेंट)
R- Railway and Roads (रेलवे एंड रोड)
A- Agriculture Reforms एग्रीकल्चर रिफॉर्म
Modi
M- MSP Assured (एमएसपी एश्योर्ड) और माइंग्रेंट की हेल्प
O- One Person Company (वन पर्सन कंपनी)
D- down to rooted (डाउन टू रुटेड)
I- inclusive development, infrastructure (इनक्लुसिव इनवेस्टमेंट, इंफ्राट्रैक्चर)