सीरिया शासन की बमबारी में अलेप्पो में 32 लोगों की मौत: निगरानी समूह

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सीरिया शासन की बमबारी में अलेप्पो में 32 लोगों की मौत: निगरानी समूहऑब्जर्वेटरी के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने बताया कि कई लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं।

अलेप्पो (एएफपी)। पूर्वी अलेप्पो में विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों में सीरिया शासन द्वारा हवाई हमले और गोले दागे जाने के कारण पांच बच्चों समेत कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई।

दी सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने गुरुवार को कहा था कि मारे गए लोगों का हाल का आंकड़ा, बीते आंकड़े (जिसमें 16 लोग मारे गए थे) से कहीं ज्यादा और 15 नवंबर को पूर्वी अलेप्पो में शासन द्वारा आक्रमण शुरु करने के बाद से सर्वाधिक है। ऑब्जर्वेटरी के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने बताया कि कई लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘शाम तक बमबारी में तेजी आ गई। कई घायल लोग और शव अभी भी मलबे में दबे हुए हैं।'' ऑब्जर्वेटरी के मुताबिक 15 नवंबर को आक्रमण शुरु होने के बाद से 27 बच्चों समेत कम से कम 188 नागरिक मारे जा चुके हैं, जबकि विद्रोहियों के हमले में सरकार के कब्जे वाले पश्चिमी इलाके में दस बच्चों समेत 16 नागरिक मारे जा चुके हैं।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.