जल्लीकट्टू आयोजित करने के लिए तमिलनाडु उठाएगा कदम

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
जल्लीकट्टू आयोजित करने के लिए तमिलनाडु उठाएगा कदमतमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ।

नई दिल्ली (भाषा)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के बाद आज कहा कि राज्य सरकार प्रतिबंधित खेल जल्लीकट्टू के आयोजन के लिए शीघ्र ही कदम उठाएगी।

पनीरसेल्वम ने मोदी से मुलाकात के बाद कहा, ‘‘हम केंद्र सरकार के समर्थन से खेल आयोजित करने के लिए शीघ्र ही कदम उठाएंगे और यह कदम आपको जल्दी ही दिखाई भी देंगे। अंत भला तो सब भला...इंतजार कीजिए सब अच्छा ही होगा।''

पनीरसेल्वम ने मोदी से मुलाकात कर जल्लीकट्टू का आयोजन कराने के लिए अध्यादेश लाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जल्लीकट्टू वीरता के प्रदर्शन से जुड़ा खेल है और इसके आयोजन की अनुमति मिलनी चाहिए।

इस पर मोदी ने पनीरसेल्वम से कहा कि वह इस मुद्दे पर राज्य के लोगों की भावनाआ को समझते हैं और उनका सम्मान करते हैं। इस मामले में सरकार की अधिसूचना पर उच्चतम न्यायालय का फैसला अभी आना बाकी है लेकिन इस मुद्दे पर राज्य सरकार के किसी भी कदम का केंद्र समर्थन करेगा। चूंकि यह मामला विचाराधीन है इसलिए प्रधानमंत्री कार्यालय ने पहले इस मामले में अध्यादेश लाने में असमर्थता के संकेत दिए थे लेकिन दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद पीएमओ ने कहा,‘‘ जल्लीकट्टू के सांस्कृतिक महत्व की सराहना करने के साथ ही प्रधानमंत्री यह भी मानते हैं कि यह मामला विचाराधीन है।''

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.