तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने भगवान वेंकटेश्वर को चढ़ाए पांच करोड़ रुपए के सोने के आभूषण

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने भगवान वेंकटेश्वर को चढ़ाए पांच करोड़ रुपए के सोने के आभूषणतेलंगाना के मुख्यमंत्री ने भगवान वेंकटेश्वर को चढ़ाए पांच करोड़ रुपए के सोने के आभूषण।

तिरूपति (भाषा)। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने तिरमाला के पास स्थित भगवान वेंकटेवश्वर मंदिर में आज लगभग पांच करोड़ रुपए के स्वर्ण आभूषण दान किए।

राव कल रात अपने परिजनों और मंत्रिमंडल के कुछ सहयोगियों के साथ यहां विशेष विमान से आए थे। आज सुबह उन्होंने यहां पूजा अर्चना की। इसके बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने मंदिर के कार्यकारी अधिकारी डी संबाशिवा राज को स्वर्ण गुलदस्ता ‘शालीग्राम हारम' और कई लड़ियों वाली स्वर्ण कण्ठी ‘माखरा कंठभरणम' दिए। मंदिर के सूत्रों ने बताया कि दान दिए गए लगभग 19 किलो स्वर्ण आभूषणों की कीमत पांच करोड़ रुपये है।

सूत्रों के मुताबिक देश की आजादी के बाद से 2,000 वर्ष पुराने और दुनिया के सबसे समृद्ध इस मंदिर में किसी राज्य सरकार द्वारा दिया गया यह पहला इतना बड़ा दान है। हैदराबाद लौटने से पहले राव ने यहां के निकट तिरचानुर में श्री पद्मावती मंदिर में भी स्वर्ण दान किया।

मंदिर के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में राव ने कहा कि वह यहां उपासना करने आए थे और अपने प्रण को पूरा करने के लिए भगवान वेंकटेश्वर को यह चढ़ावा चढ़ाया है।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.