श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के नोपारा गाँव में आज सुबह से चल रहे एनकाउंटर में 3 जवान शहीद हो गए, जबकि दो घायल हुए है। हालाकिं सेना ने चार आतंकियों को भी मार गिराया। गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस, सेना ने कुलगाम स्थित गाँव की घेराबंदी कर ली। यह इलाका श्रीनगर से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
सूत्रों ने आशंका जतायी कि गोलीबारी के दौरान गंभीर रुप से जख्मी हुए तीन अन्य आतंकवादी वहां से भाग गए। उन्हें पकड़ने के लिये तलाश जारी है। चारों आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के बताए जा रहे हैं। आतंकियों के पास से दो राइफल और गोला बारूद भी बरामद किया गया ।
आतंकियों के छिपे होने के इनपुट के बाद रविवार सुबह स्पेशल फोर्स, सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान गाँव पहुंचे और जिस घर में आतंकी छिपे थे उसे घेर लिया। इसके बाद आतंकियों ने जवानों पर फायर करना शुरू कर दिया। जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की और 4 आतंकियों को ढेर कर दिया।