उड़ानें रद्द किए जाने के कारण बाली में सैकड़ों पर्यटक फंसे  

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
उड़ानें रद्द किए जाने के कारण बाली में सैकड़ों पर्यटक फंसे  टाइगरएयर आस्ट्रेलिया विमानन कंपनी की उड़ानें रद्दे।

डेनपसार :इंडोनेशिया (एएफपी)। टाइगरएयर आस्ट्रेलिया विमानन कंपनी द्वारा इंडोनेशियाई नियमों को कथित रुप से तोडने के बाद प्राधिकारियों ने इस कंपनी की उड़ानें रद्द करने का फैसला किया है जिसके कारण बाली द्वीप में सैकड़ों पर्यटक फंस गए।

विमानन कंपनी ने कहा कि आस्ट्रेलिया एवं इंडोनेशियाई द्वीप के बीच उसकी एक दिन में छह सेवाएं रद्द की जा रही हैं।

आस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन ने कहा कि सेवाएं रद्द होने के कारण करीब 700 यात्री प्रभावित हुए है और इतने ही यात्री कल प्रभावित हुए थे।

टाइगरएयर ने कहा कि यह अव्यवस्था ‘‘बाली एवं आस्ट्रेलिया के बीच इसकी उड़ानों के संचालन के लिए नई प्रशासनिक अनिवार्यताएं लागू'' करने के इंडोनेशिया सरकार के निर्णय से पैदा हुई है।हालांकि इंडोनेशियाई परिवहन मंत्रालय ने कहा कि उसने विमानन कंपनी के प्रशासनिक उल्लंघनों के बाद यह कदम उठाया।

उसने कहा कि टाइगरएयर कंपनी को अपनी चार्टर्ड उड़ानों के लिए इंडोनेशिया में टिकट नहीं बेचनी चाहिए। टाइगरएयर आस्ट्रेलिया की मूल कंपनी वर्जिन आस्ट्रेलिया ही टिकट बेचने के लिए अधिकृत है।

मंत्रालय के प्रवक्ता एगोएस सोएबागियो ने एक बयान में कहा, ‘‘सभी विदेशी विमानन कंपनियों को हमारे नियमों का पालन करना चाहिए।''

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.