जीव जंतुओं के संरक्षण के बाद डेजर्ट नेशनल पार्क दूसरे देशों से आने वाले परिंदों का करेगा संरक्षण

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
जीव जंतुओं के संरक्षण के बाद डेजर्ट नेशनल पार्क दूसरे देशों से आने वाले परिंदों का करेगा संरक्षणप्रवासी पक्षी

जैसलमेर (भाषा)। जैसलमेर बाडमेर में स्थित डेजर्ट नेशनल पार्क (डीएनपी) में राज्य पक्षी गोडावण के साथ-साथ अन्य जीव जंतुओं का संरक्षण करने वाला विभाग अब दूसरे देशों से आने वाले परिंदों का भी संरक्षण करेगा।

डीएनपी जैसलमेर के उपनिदेशक अनूप के. आर ने बताया कि यह पहला मौका है जब डीएनपी ने इस साल पहले चरण में भणियाणा के भीम तालाब में आने वाले विदेशी पक्षियों के संरक्षण की पहल की है। उन्होंने बताया कि जैसलमेर जिले के दर्जनों तालाबों पर विदेशी परिंदे आते हैं। इनमें सर्वाधिक पक्षी भणियाणा की विशाल झील पर आते हैं।

इन परिंदों के संरक्षण के लिए डीएनपी ने प्रस्ताव तैयार कर लिए हैं। अनूप ने बताया कि इसके लिए जल्द ही नक्शा बनाने, पक्षियों की गणना करने, सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण करने तथा कंजर्वेशन प्लान तैयार करने, स्थानीय गांवों में स्वयंसेवकों को तैयार करने आदि की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि दक्षिण एशिया के विभिन्न देशों सहित अफगानिस्तान से भी कई परिंदे। क्रस्टेड पोचार्ड, कॉमन पोचार्ड, रेड हेडेड पोचार्ड, कॉमन टील, कुरजां, गार्गेनी, मलाड आदि शामिल हैं।

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.