मलेशिया में नौका हादसे के बाद 10 लोगों की मौत, 30 लापता

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मलेशिया में नौका हादसे के बाद 10 लोगों की मौत, 30 लापताफोटो प्रतीकात्मक

कुआलालंपुर (भाषा)। मलेशिया के पूर्वी तट के निकट अवैध प्रवासियों को ले जा रही नौका के डूबने से 10 लोगों की मौत हो गई और करीब 30 लोग लापता बताए गए हैं।

मलेशियाई नौवहन एजेंसी ने कहा कि छह महिलाओं और चार पुरुषों के शव मरसिंग नगर के निकट तट से बरामद किए गए। एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा, “हमें लगता है कि करीब 40 इंडोनेशियाई लोग नौका पर सवार थे और ये अवैध प्रवासी थे।” यह नौका इंडोनेशिया से मलेशिया की ओर जा रही थी और उसी दौरान यह डूबी। लापता लोगों की तलाश की जा रही है। दो लोगों को बचाया गया और उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन उनकी हालत के बारे में पता नहीं चल सका है। एजेंसी ने कहा कि नौका के डूबने की वजह इस पर क्षमता से अधिक लोगों का सवार होना और अशांत समुद्र के चपेट में आना हो सकता है। इस तरह के हादसे आम बात है। पिछले साल नवंबर में भी बटम द्वीप के निकट नौका डूब गई थी जिसमें 40 लोग लापता हो गए थे।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.