लंदन (एएफपी)। सर्च इंजिन कंपनी गूगल ने आज कहा कि उसने अवांछित सामग्री वाले विज्ञापनों पर लगाम लगाने के लिए नए उपाय (टूल) पेश किए हैं। अनेक कंपनियों ने गूगल पर अवांछित सामग्री के साथ अपने विज्ञापन आने के बाद उन्हें वापस ले लिया था।
देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
कंपनी ने कहा है- हम घृणित, आक्रामक व अपमानजनक सामग्री पर कड़ा रख अपना रहे हैं।’ गूगल के मुख्य व्यापार अधिकारी फिलिप शिंडलर ने कंपनी के ब्लाग पर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा है, ‘हम जानते हैं कि विज्ञापनदाता अपने विज्ञापनों के पास ऐसी सामग्री नहीं चाहते जो उनके मूल्यों से मेल नहीं खाती हो।’
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन सरकार के साथ-साथ मर्क्स एंड स्पेंसर व एचएसबीसी बैंक सहित अनेक फर्मों ने गूगल से अपने विज्ञापन हटाने की घोषणा हाल ही में की क्योंकि उनके विज्ञापन जिस सामग्री साथ दिखाए जा रहे हैं वह उनकी नीतियों या मूल्यों से मेल नहीं खाती।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।