हेलीकॉप्टर क्रैश में नेपाल के पर्यटन मंत्री की मौत

लखनऊ। भारत के पड़ोसी देश नेपाल के पर्यटन मंत्री की एक हेलीकॉप्टर क्रैश में मृत्यु हो गई। पर्यटन मंत्री रबिन्द्र अधिकारी सहित पांच लोग और इस हेलीकॉप्टर में थे, सभी छह लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेन्सी एएनआई के मुताबिक आशंका है कि पूर्वी नेपाल के तेहराथुम जिले में हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है।

सिविल एविएशन अथॉरिटी ने ये पुष्टि की है कि हेलीकॉप्टर में मौजूद सभी छह लोग की मृत्यु हो गई है। 

Recent Posts



More Posts

popular Posts