हर साल 100 से अधिक बाघ मारे जाते हैं और तस्करी की भेंट चढ़ते हैं: रिपोर्ट
गाँव कनेक्शन 16 Nov 2016 5:39 PM GMT

हनोई (एएफपी)। जंगलों में 4000 से भी कम बाघ रह गए हैं और उनकी संख्या घटती जा रही है, ऐेसे में भी हर साल 100 से अधिक बाघ मार दिये जाते हैं और उनकी अवैध तस्करी की जाती है।
आज यह नई रिपोर्ट ऐसे वक्त आयी है जब कल ही शुरु होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय वन्यजीव सम्मेलन के लिए ब्रिटेन के राजकुमार विलियम समेत कई विशेषज्ञ और गणमान्य लोग वियतनाम की राजधानी हनोई पहुंचे हैं। इस दो दिवसीय सम्मेलन में सरकारें और वन्यजीव के व्यापार के खिलाफ मुहिम चलाने वाले एनजीओ एवं कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे हैं। इसकी मेजबानी ऐसा देश कर रहा है जो उसकी तस्करी और उपभोग के जाल के केंद्र में है।
संकटापन्न जानवरों की रक्षा और सरकारों को जानवरों के अंगों का व्यापार करने वालों को पकडने में मदद पहुंचाने वाले ट्रैफिक ने दुनियाभर में पिछले 16 सालों का बाघों की जब्ती का आंकड़ा पेश किया है। उनका अनुमान है कि वर्ष 2000 से हर साल 110 बाघ इस व्यापार की भेंट चढ जाते हैं।
More Stories