कैमरून में पटरी से उतरी रेलगाड़ी, 300 लोग घायल, 53 लोगों की मौत
गाँव कनेक्शन 22 Oct 2016 11:02 AM GMT

याओंदे (आईएएनएस/सिन्हुआ)। कैमरून की राजधानी याओंदे में शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार रात 12 बजे यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई। इस घटना में 53 लोगों की मौत हो गई और लगभग 300 लोग घायल हो गए। रेलगाड़ी मध्य क्षेत्र में एसेका स्टेशन पर पटरी से उतर गई।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जैसे ही रेलगाड़ी स्टेशन पर पहुंची वह पटरी से उतर गई। रात में भारी बारिश के बाद याओंदे-डोउाला सड़क का एक हिस्सा धंसने के बाद यह दुर्घटना हुई है। सड़क धंसने से कई यात्रियों ने रेलगाड़ी से यात्रा करने का फैसला किया। कैमरून के परिवहन मंत्री एडगर एलेन मेबे ने घटना के बाद कहा, ''इस घटना से व्यापक स्तर पर क्षति पहुंची हैं।''
Next Story
More Stories