Gaon Connection Logo

अमेरिकी इतिहास में ट्रंप ने की सबसे बड़ी कर कटौती की घोषणा 

America Presidential elections

वाशिंगटन (भाषा)। अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्‍प ने आज व्यापार एवं व्यक्तिगत श्रेणियों, दोनों में कर की दरों में काफी कमी के जरिए कर कटौती की घोषणा की। साथ ही इसे अमेरिकी इतिहास में हुई सबसे बड़ी कर कटौतियों में से एक बताया।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

ट्रम्‍प मौजूदा टैक्‍स रेट की दर को कम करने की तैयारी में हैं। डोनाल्ड ट्रम्प के नेतृत्व वाले अमेरिकी प्रशासन के चुनावी वादे में कर की दर में कटौती करने का वादा शामिल था। नए कर प्रस्ताव के तहत कॉरपोरेट कर को मौजूदा 35 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत किया गया है। इसके साथ ही व्यक्तिगत कर की दरों में महत्वपूर्ण कटौती करना और मृत्यु कर जैसे कई करों की दर खत्म करना इस घोषणा में शामिल है।

अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन ने बताया कि ट्रम्‍प अपने चुनावी वादों को पूरा करने में जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि राष्‍ट्रपति ने इस फैसले से यूएस में रोजगार के मौके बढ़ाने और मिडिल क्‍लास का लाइफस्‍टाइल बेहतर बनाने के अपने वादे को पूरा करने के अपने वादे को निभाया है। उम्‍मीद जताई जा रही है कि यह टैक्‍स रिफॉर्म इसी साल लागू हो सकता है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...