ट्रंप को चुनौती देने के लिए उत्तर कोरिया ने किया बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण: सोल 

US president Donald Trump

सोल (एएफपी)। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया जानने लिए एक बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया जो सीधे तौर पर एक भड़काऊ कार्रवाई है।

इसने कहा कि पश्चिमी प्रांत नॉर्थ प्योंगन प्रोविंस स्थित बैंगयोन एयर बेस से स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजकर 55 मिनट पर मिसाइल का प्रक्षेपण किया गया, जिसने जापान के समुद्र क्षेत्र (पूर्वी समुद्र) की तरफ उड़ान भरी।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि मिसाइल ने समुद्र में गिरने से पहले करीब 500 किलोमीटर उडान भरी। मिसाइल के सही प्रकार का अभी पता नहीं चल पाया है। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, ‘‘ऐसा माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया द्वारा आज के मिसाइल प्रक्षेपण का मकसद अपनी परमाणु एवं मिसाइल क्षमताओं का दिखावा कर दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का था।”

इसने कहा, ‘‘ऐसा भी माना जा रहा है कि यह नए अमेरिकी प्रशासन की प्रतिक्रिया को जानने के लिए की गई एक भड़काऊ कार्रवाई है।” योनहाप समाचार एजेंसी ने कहा कि दक्षिण कोरिया की सेना को संदेह है कि उत्तर कोरिया शायद एक मध्यम दूरी वाली मुसुदान मिसाइल का परीक्षण कर रहा है। पिछले साल अक्तूबर में भी उत्तर कोरिया ने इसी एयर बेस से दो बार मुसुदन मिसाइलों का परीक्षण किया था।

इस माह की शुरुआत में अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने अपनी सोल यात्रा के दौरान प्योंगयोंग को चेतावनी दी थी कि किसी भी तरह के परमाणु हमले के लिए ‘प्रभावी एवं भीषण’ प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा।

Recent Posts



More Posts

popular Posts