ट्रंप चैरिटी को दान करेंगे अपना साल भर का पूरा वेतन

अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप

नई दिल्ली। अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ने फैंसला किया है कि वे अपना साल भर का पूरा वेतन चैरिटी को दान कर देंगे। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता शॉन स्पाइसर ने कहा कि ट्रंप चाहते हैं कि व्हाइट हाउस का प्रेस कॉर्प, किसी ऐसी चैरिटी को खोजने में मदद करे जिसे ट्रंप अपना वेतन दान कर सके। ट्रंप का सालाना वेतन चार लाख डॉलर यानी क़रीब दो करोड़ 65 लाख रुपए है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

अपने चुनाव अभियान के दौरान ट्रंप ने कहा था कि उनकी वेतन लेने की कोई योजना नहीं है, वो सिर्फ़ क़ानूनी तौर पर एक डॉलर न्यूनतम पगार लेंगे। इस दौरान उन्होने ये भी कहा था कि वो कोई छुट्टी नहीं लेंगे।

चुनावी अभियान के दौरान आई कथित जांच में कहा गया था कि ट्रंप ने अपने पेशेवर कार्यकाल में बेहद कम दान दिया है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Recent Posts



More Posts

popular Posts