ट्विटर ने लॉन्च किया गणतंत्र दिवस इमोजी

twitter

नई दिल्ली, (आईएएनएस)| माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने बुधवार को गणतंत्र दिवस को लेकर एक इमोजी लॉन्च किया है, जो 27 जनवरी तक उपलब्ध रहेगा। इमोजी का डिजाइन भारतीय तिरंगे का प्रतीक है, जो ट्विटर में हैशटेग देने के बाद दिखेगा।

ट्विटर इंडिया की पब्लिक पॉलिसी एंड गवर्नमेंट की प्रमुख महिमा कौल ने कहा, “गणतंत्र दिवस पर अपने उपयोगकर्ताओं को नया इमोजी देकर हम रोमांचित हैं।”

दुनिया भर के उपयोगकर्ता हैशटैग रिपब्लिक डे या हैशटैग हैप्पी रिपब्लिक डे या हैशटैग रिपब्लिक डे 2017 का इस्तेमाल कर गणतंत्र दिवस इमोजी समारोह का हिस्सा बन सकते हैं। हैशटैग क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध है।

Recent Posts



More Posts

popular Posts