उबर की उबरहायर सेवा लांच

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
उबर की उबरहायर सेवा लांचइस सेवा के तहत यात्रा की समाप्ति पर भाड़े का आकलन दूरी और यात्रा समय को मिलाकर किया जाएगा।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। वैश्विक ऑनलाइन कैब कंपनी उबर ने सोमवार उबरहायर सेवा की शुरूआत की, जो एक शहर से दूसरे शहर तक कैब सेवा मुहैया कराएगी। कंपनी ने कोच्ची में पायलट लांचिंग के बाद यह सेवा नई दिल्ली, बेंगलुरू, चेन्नई, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, विजाग और नागपुर में शुरू कर दी है और जल्द ही नए शहरों में भी इस सेवा की शुरुआत की जाएगी।

उबर इंडिया की इंजीनियरिंग प्रमुख अपूर्व दलाल ने एक बयान में कहा, ''उबरहायर भारत के यात्रियों की विशिष्ट यातायात जरूरत को ध्यान में रखकर शुरु की गई है। इसमें विशेष रूप से पर्यटकों, व्यापारिक यात्रियों, वरिष्ठ नागरिकों और कार्यरत पेशेवरों की जरुरतों का ध्यान रखा गया है जो बुकिंग के बाद 12 घंटों तक उबर कैब का प्रयोग कर सकेंगे।''

इस सेवा के तहत यात्रा की समाप्ति पर भाड़े का आकलन दूरी और यात्रा समय को मिलाकर किया जाएगा। यात्री नकद भुगतान करेंगे और उन्हें ई-रसीद दी जाएगी। हालांकि बाद में इस सेवा में कैशलेस भुगतान भी जोड़ा जाएगा।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.