यूपीः हिलेरी की जीत के लिए लखनऊ के मोहनलालगंज में हवन कर रहे लोग
गाँव कनेक्शन 7 Nov 2016 2:26 PM GMT

लखनऊ (आईएएनएस/आईपीएन)। अमेरिका में आठ नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के समर्थन में राजधानी लखनऊ की तहसील मोहनलालगंज के जबरौली गाँव में रविवार को हवन-पूजन किया गया और उनकी जीत की दुआ मांगी गई।
वजह यह है कि 17 जुलाई, 2014 को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन अपनी संस्था क्लिंटन हेल्थ फाउंडेशन द्वारा जबरौली में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। उस दौरान उन्होंने इस गाँव को गोद भी लिया था। उस समय ग्रामीण महिलाओं ने बिल से हिलेरी को राष्ट्रपति बनाकर जबरौली लाने के लिए कहा था।
उस समय बिल क्लिंटन सिर्फ मुस्कुराकर चले गए थे। अब हिलेरी के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने पर जबरौली गाँव के लोग मान रहे हैं कि अमेरिका में राष्ट्रपति बन जाने के बाद बिल क्लिंटन अपनी पत्नी हिलेरी के साथ एक बार फिर इस गांव का दौरा करेंगे।
हवन-पूजन में शामिल महिलाओं ने कहा कि अगर हिलेरी अमेरिकी राष्ट्रपति बनकर यहां का दौरा करेंगी तो इस गाँव का कायापलट होना तय है। इसी चाहत के साथ जबरौली के गाँव में हवन के साथ मंत्रोचार हो रहे हैं। लोग हिलेरी की जीत की कामना कर रहे हैं। रविवार के कार्यक्रम में ग्राम प्रधान रमेश चंद्र कश्यप की अगुवाई में ग्रामीणों ने हिलेरी की जीत के लिए बिल क्लिंटन व हिलेरी क्लिंटन की फोटो रखकर हवन किया।
lucknow US Presidential Election Mohanlalgunj Democratic Party candidate Hillary Clinton Jbruli
More Stories